Skip to main content

होली के दो दिन कोलायत क्षेत्र को ड्राई डे रखवाने की मांग के साथ बाजार में कैमरों व यातायात को लेकर हुई चर्चा

आरएनई न्यूज कोलायत

उपखंड मुख्यालय सहित कोलायत थानाक्षेत्र में शांतिपूर्ण होली पर्व मनाने को लेकर शनिवार को कोलायत पुलिस थाने में एसआई लखवीर सिंह की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक आयोजित हुई। जिसमें व्यापारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा आमजन शामिल हुए। बैठक के दौरान सीआई लखवीर सिंह ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देने वाला त्यौहार है, ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि होली की गरिमा को बरकरार रखते हुए परंपरागत तरीके से होली का त्यौहार मनाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण नशे से दूर रहे जिससे झगडे की संभावना खत्म हो सके। व्यापारियों ने आगामी दो दिन तक कोलायत क्षेत्र को ड्राई डे रखवाने की मांग एसएचओ से की। व्यापारियों ने कहा कि केवल ठेके बंद नही बल्कि किसी भी तरह से शराब बिक्री ना हो।

इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव में शति प्रतिशत मतदान देने तथा दिलवाने के लिए प्रेरित किया। एसआई ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि बिना भय तथा लोभ के भारत के मजबूत लोकतंत्र के हवन में मतदान रूपी आहुति जरूर देवे। बैठक के दौरान तहसील व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेशमल पंचारिया, सुमेर सिंह भाटी, श्यामसुन्दर उपाध्याय, राजेश सोनी, वार्ड पंच पींकू माली, मोहन लाल विश्वकर्मा, हीरालाल नायक, फिरोज पंवार, गोपाल साध, शिव सोनी, रामसिंह भाटी गुढा, किशोर पुरोहित, अमित कुमार रंगा, धनराज सेवग आदि मौजूद थे।

कैमरे लगाने, यातायात को लेकर हुई चर्चा
प्रत्येक सीएलजी की बैठक की तरह इस बैठक में भी व्यापारी व पुलिस के बीच सदर बाजार व कोलायत प्रवेश के मुख्य स्थानो पर कैमरो को लेकर करीब 20 मिनट तक चर्चा हुई। प्रत्येक व्यापारी व ग्रामीण ने अपनी राय दी तो वही एसआई लखवीर सिंह ने भी चर्चा की, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। हालांकि व्यापार मंडल की ओर से गणेशमल पंचारिया, सुमेर सिंह भाटी, पींकू माली ने कैमरे लगाने के लिए एक बैठक व्यापारियों के साथ रखने तथा उसे आगामी दस दिन में शुरू करने की बात कही है। दूसरी ओर झझू चौराहा, सदर बाजार तथा उपजिला अस्पताल के आगे खडे रहने वाले बेतरतीब वाहनो की समझाईश कर वाहन अन्यत्र स्थान पर खडे करवाने की मांग की। जिससे यातायात प्रभावित ना हो।