Skip to main content

जो विरोध की भाषा नहीं सहन कर सकता वो नेता ही नहीं, आपको होली की शुभकामनाएं : गोविंदराम

  • गोविंद की नसीहत : 15 साल से जिसे सांसद बनाया उनसे कोई एक काम तो पूछो

आरएनई, बीकानेर।

चुनाव नजदीक आते प्रत्याशी लोगों तक पहुंचने की जी-तोड़ कोशिश में जुटे हैं। इन सबके बीच कई बार अप्रिय स्थितियों का भी सामना करना पड़ रहा है। दो दिन पहले जहां श्रीडूंगरगढ़ के गांव में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम की सभा में लोगों का सवाल उठाना एक नेता को इतना नागवार गुजरा कि उन्हांने ‘मत देना वोट’ तक कह दिया। अब उसका वीडियो वायरल हो रहा है।

कुछ इसी तरह बीकानेर शहर के एक फागोत्सव में पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल के साथ भी कमोबेश ऐसा ही वाकया पेश आया। चंग महोत्सव के मंच पर गोविंदराम मेघवाल ज्योंहि पहुंचे भीड़ में से कई लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ नारे लगाने शुरू कर दिये। आमतौर पर भड़क जाने वाले गोविंदराम यहां काफी संयत नजर आये। बोले-जो विरोध की भाषा सहन नहीं कर सकता, वह नेता नहीं है।

आप लोगों को होली की शुभकामनाएं देने आया हूं। बस, इतना कहना चाहता हूं कि 15 सालों से जिसे सांसद बना रहे हो उससे बीकानेर के लिए किया हुआ कोई एक काम तो पूछो। होली की शुभकामनाएं देते हुए तंज कसा ‘अभी देखकर आया हूं नथूसरगेट पर लोग एक ‘बढ़िया’ आइसक्रीम खा रहे हैं। बढ़िया आईसक्रीम खाओ। होली की मस्ती लो।