Skip to main content

इस पर रहेगी खास नजर: चिरंजीवी योजना का भविष्य तय होगा, सिर्फ नाम बदलेगा या कवरेज में भी आयेगा फर्क

खास बात: इस बार मुख्यमंत्री बजट पेश नहीं करेंगे

आरएनई, स्टेट ब्यूरो।

राजस्थान में भाजपा की भजनलाल सरकार का पहला अंतरिम बजट आज यानी 08 फरवरी गुरूवार को विधानसभा में पेश होगा। उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीयाकुमारी विधानसभा में बजट पेश करेगी। दशकों बाद यह पहला मौका होगा जब विधानसभा में मुख्यमंत्री के अलावा कोई और मंत्री बजट पेश करने जा रहा है। इस बजट पर प्रदेश ही नहीं देशभर की नजरें हैं। वजह, लोकसभा चुनाव से पहले पेश हो रहा यह अंतिम बजट है जिसमें अप्रैल से जुलाई माह तक के आय-व्यय पर बात होगी।रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस ‘आरएनई’ बजट पर लाइव अपडेट्स आप तक लगातार पहुंचाएगा। यू-ट्यूब चैनल पर भी बजट के अंश आप देख पाएंगे। प्रमाणिक और विश्लेषणात्मक तथ्यों के लिए 11 बजे से आरएनई के साथ जुड़े रहें।खास नजर चिरंजीवी पर:
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में दवाई, जांच सभी के लिए फ्री है। गहलोत सरकार ने अपनी इस योजना को देश में सबसे बेहतर प्रचारित किया है। ऐसे में पिछली सरकार की यह योजना जारी रखी जाएगी या बदला जाएगा इस पर बजट में खास नजर रहेगी।अनुमान यह:
मोटे तौर पर अनुमान यह है कि चुनाव नजदीक देखते हुए इस योजना को फिलहाल बंद करने की हिम्मत भजन-सरकार नहीं जुटा पाएगी। अलबत्ता इसका नाम बदला जा सकता है। इसके अलावा कवरेज एरिया सहित कुछ सुविधाओं को बढ़ाने पर फैसला हो सकता है ताकि इसे अपने नजरिये से ज्यादा बेहतर बनाना बताया जा सके।

दीया कुमारी दे चुकी बजट को अंतिम रूप:
वित्तमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी राजस्थान के बजट को अंतिम रूप दे चुकी है। बुधवार को उन्होंने इसका फर्स्ट लुक अधिकारियों के साथ जारी किया। माना जा रहा है कि इस बजट में महंगाई से राहत के लिए पेट्रोल-डीजल के रेट पर कुछ बात भी हो सकती है। इसके अलावा किसानों, युवाओं, गरीबों, महिलाओं को लुभाने के लिए अलग-अलग घोषणाएं भी संभावित हैं।