Skip to main content

दीयाकुमारी ने विधानसभा में वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया

आरएनई, बीकानेर।

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने गुरुवार को विधानसभा में वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया। दशकों बाद यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री की बजाय वित्तमंत्री के तौर पर किसी और न बजट रखा हो। हालांकि यह पूर्ण बजट होने की बजाय अंतरिम है। मतलब यह कि पूर्ण बजट लोकसभा चुनाव के बाद जुलाई में आएगा।

  • Rajasthan Budget Highlights :
  • 60 साल पर ₹2000 की पेंशन
  • भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाएंगे
  • स्वराज संकल्प की सिद्धि के लिए काम करेंगे
  • कुल कर्जभार लगभग 2 गुना
  • 5 लाख 79 हजार 781 करोड़ रुपए कर्ज हो गया
  • पिछली सरकार ने जल्दबाजी में योजनाएं लागू की
  • 450 में गैस सिलेंडर देने का फैसला
  • वंचित क्षेत्रों के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान
  • सड़क शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस रहेगा
  • स्टेट रोड फंड में 1.5 हजार करोड़ का प्रावधान
  • जयपुर मेट्रो लाइन का विस्तार होगा
  • 5 लाख से ज्यादा घरों पर सोलर प्लांट लगाएंगे
  • सोलर प्लांट से 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिल पाएगी
  • 25 लाख परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराएंगे
  • सीतापुर से अंबाबाडी विकेआई तक मेट्रो का विस्तार सरकार मेट्रो कीडीपीआर बनवाएंगी
  • सड़कों के लिए 1500 करोड़ का बजट अतिरिक्त
  • 4 करोड़ पौधे वितरित किए जाएंगे
  • गेहूं पर एमएसपी से अलग 125 रुपए बोनस प्रति क्विंटल
  • एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 2000 करोड़
  • 5 लाख गोपालक परिवार को कर्ज मिलेगा
  • 70,000 पदों पर भर्तियां किए जाने की घोषणा
  • अधीनस्थ सेवा बोर्ड और आरपीएससी भर्ती कैलेंडर जारी करेगी
  • भर्ती परीक्षा समय पर होगी
  •  ईआरसीपी के लिए 45000 करोड़ लागत प्रस्तावित
  • गरीब परिवारों को केजी से पीजी तक निशुल्क शिक्षा
  • स्कूल स्टूडेंट को ₹1000 प्रति वर्ष देने का प्रावधान
  • गोवंश के लिए एक लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण
  • डेयरी उद्योगों के लिए 1 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण
  • जयपुर के पास हाइटेक सिटी की घोषणा
  • जयपुर में एक्सीलेंस सेंटर के लिए 100 करोड़
  • लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू करने की घोषणा
  • आदर्श आंगनवाडी के लिए 20 करोड़
  • ओलंपिक 2028 की घोषणा
  • हर ब्लॉक पर बनाई जाएगी एक उत्कृष्ट आंगनबाड़ी
  • मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना में डे-केयर जोड़ने की घोषणा
  •  25 लाइफ सपोर्टेड एंबुलेंस की घोषणा

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 1800 करोड़
  • कर्मचारियों को डीपीसी में 2 साल की छूट मिलेगी
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का नाम बदला अब मुख्यमंत्री आयुष्मानआरोग्य योजना
  • साइबर क्राइम के लिए विशेष योजना
  • रोडवेज में बुजुर्गों के लिए 50 प्रतिषत किराए में छूट
  • 174 पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क
  • सामाजिक पेंशन 1000 से बढ़कर 1150 रुपए
  • छात्रावास में सीसीटीवी कैमरे
  • 20 मंदिरों के विकास कार्यों के लिए 300 करोड़
  • पुलिस मॉर्डनाइजेशन के लिए 200 करोड़
  • मुख्यमंत्री विश्वकर्म योजना की घोषणा