KOLAYAT : महंत बोले वाहन आधुनिक युग की जरूरत
RNE, KOLAYAT
मारूती सुजूकी एरिना शो-रूम का उद्घाटन गुरूवार को जागेरी महंत अशोकानन्द जी महाराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर कंपनी के सीईओ सुरेश डूडी, कोलायत पूर्व सरपंच देवी सिंह भाटी, ब्रांच मैनेजर मुकेश व्यास समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व प्रबुद्धजन मौजूद थे।
उद्घाटन के दौरान महंत अशोकानन्द महाराज ने कहा कि वाहन आधुनिक युग की जरूरत है, यह बहुत सुखद है कि स्थानीय स्तर पर भी ऐसा शो-रूम है जहां ग्रामीण वाहन खरीद सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान डूडी ऑटोमोबाईल्स के सीईओ सुरेश डूडी ने कहा कि संभवतः क्षेत्र का यह पहला शो-रूम है। जहां मारूती सूजुकी संबंधित गाड़ी ग्रामीणों को उपलब्ध होगी। साथ ही सर्विस व एक्सचेन्ज जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेगी।
कोलायत पूर्व सरपंच देवी सिंह भाटी ने कंपनी को बधाई देते हुए कहा कि यह खुशी कि बात है कि अब क्षेत्र में भी ग्रामीणों को चार पहिया गाडी की सुविधा मिलेगी। ब्रांच मैनेजर मुकेश व्यास ने कहा कि पंचायत समिति के पास झझू रोड पर शो-रूम खोला गया है। उद्घाटन के दौरान ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह है, उद्घाटन के दौरान पहले दिन 7 गाडियों की बुकिंग हुई है।