Skip to main content

अपहृत युवक के साथ बेरहमी से मारपीट, अपहरणकर्ताओं की तलाश जिले भर में नाकाबंदी

आरएनई,स्टेट ब्यूरो।

राजस्थान में अपराधियों के हौसले किस कदर हावी है इसकी बानगी तब देखने को मिली जब कलेक्ट्रेट से चंद मीटर दूर ब्लैक स्कॉर्पियो में सवार होकर आए बदमाशों ने एक युवक का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। पीछा कर रही एसपी को गाड़ी को टक्कर मार दी।

मामला बाड़मेर मुख्यालय का है। ये घटना तब हुई जब चप्पे -चप्पे पर पुलिस और आरएसी तैनात थी। इसके बावजूद अस्पताल पुलिस चौकी के आगे से दिनदहाड़े बैखौफ बदमाशों ने युवक का अपहरण कर लिया।

एसपी की ही गाड़ी को टक्कर मारकर फरार

जानकारी के अनुसार घटना के वक्त दौरान खुद एसपी से लगातार एडिशनल एसपी भी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे। एसपी समेत पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के पीछे गाड़ी दौड़ाई। लेकिन, बदमाश एसपी की ही गाड़ी को टक्कर मारकर फरार हो गए। करीब 2 घंटे बाद अपहरणकर्ता अपहृत युवक के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसके हाथ- पांव तोड़ दिए और एकांत स्थान पर छोड़कर भाग गए।

एक संदिग्ध स्कॉर्पियो जब्त

पुलिस ने घायल अपहृत युवक को दस्तयाब कर बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को जब्त कर एक आरोपी को डिटेन कर लिया है। फिलहाल, पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की तलाश जिले भर के नाकाबंदी करवाई है। लेकिन, अब तक मुख्य आरोपी समेत अन्य बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े है।