आयकर विभाग ने टीएमसी और सीपीआई को करोड़ो रुपए बकाये के भुगतान को लेकर नोटिस भेजा
आरएनई,नेशनल ब्यूरो।
लोकसभा चुनावों से पहले आयकर विभाग ताबड़तोड़ एक्शन के मोड़ में है। कांग्रेस के बाद अब टीएमसी और सीपीआई को करोड़ो रुपए बकाया के नोटिस थमाए गए हैं। जानकारी के अनुसार कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को आयकर विभाग से एक नोटिस मिला है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान रिटर्न दाखिल करते समय पुराने पैन कार्ड के इस्तेमाल के लिए 11 करोड़ रुपये के बकाये के भुगतान को लेकर नोटिस भेजा गया।
वामदल आयकर अधिकारियों के नोटिस को चुनौती देने के लिए अपने वकीलों से परामर्श कर रहा है। सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग को भुगतान किए जाने वाले बकाया में पार्टी की ओर से पुराने पैन कार्ड के इस्तेमाल में विसंगतियां मिलीं। इसे लेकर अधिकारियों को देय जुर्माना और ब्याज के आंकड़े शामिल हैं।
भाकपा के एक नेता ने कहा कि हम कानूनी सहायता ले रहे हैं और अपने वकीलों से परामर्श कर रहे हैं। इससे पहले, कांग्रेस ने कहा था कि उसे आयकर विभाग का नोटिस मिला है, जिसमें पार्टी से पिछले वर्षों के लिए दाखिल कर रिटर्न में विसंगतियों के लिए 1,823 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया भुगतान करने को कहा गया है ।
टीएमसी को 72 घंटों में आयकर विभाग के 11 नोटिस
तृणमूल कांग्रेस के नेता साकेत गोखले ने भी दावा किया कि उन्हें पिछले 72 घंटों में आयकर विभाग के 11 नोटिस मिले हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ 7 साल पुराने हैं। गोखले ने कहा, यह हास्यास्पद है कि मोदी सरकार दिखावा भी कर रही कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होने देंगे। लोकसभा 2024 से पहले विपक्ष पर दबाव बनाने की हर कोशिश की जा रही है। जब ईडी से काम नहीं बनता है, तो आईटी का इस्तेमाल होने लगा है। आखिर भाजपा हताश क्यों है? क्या मोदी इतने घबराए हुए हैं?’