Skip to main content

गत लोकसभा चुनाव में न्यून मतदान वाले क्षेत्रों में जागरूकता का विशेष अभियान शुरू

आरएनई,बीकानेर।

गत लोकसभा चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों के निकटवर्ती क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता का विशेष अभियान शुक्रवार को शुरू हुआ। इस दौरान मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर उन्हें पीले चावल दिए गए और 19 अप्रैल को मतदान के लिए प्रेरित किया।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी सोहनलाल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार यह अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत प्रत्येक मतदाता तक पहुंचकर उसे जागरूक करने के प्रयास होंगे। जिससे आगामी चुनावों में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर जाकर पीले चावल बांटे और चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं के लिए की गई सुविधाओं और ई- टूल्स के बारे में बताया गया।

इस दौरान 85 वर्ष या अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए होम वोटिंग एवं सी-विजिल ऐप के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भाणेका गांव, बिजेरी, 10 आरडीवाई, 7 एएम, रणजीतपुरा, फतुवाला क्षेत्रों में घर-घर पीले चावल बांटकर शत प्रतिशत मतदान के लिए न्यौता दिया गया।