SBI डेबिट कार्ड का बढ़ेगा चार्ज, LPG के दाम में भी उछाल आने की संभावना
RNE, NETWORK .
नया वित्तीय वर्ष सोमवार से शुरू हो रहा। एक अप्रैल से पैसो से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव होने वाला है जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। एक और क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर शुल्क बढ़ने के आसार है दूसरी ओर एलपीजी गैस भी महंगी हो सकती है।
बढ़ जाएगा SBI डेबिट कार्ड पर चार्ज
एसबीआई ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है। एसबीआई के कुछ डेबिट कार्ड का सालाना मेंटेनेस चार्ज बढ़ा दिया है। ये दरें 1 अप्रैल 2024 से रिवाइज हो जाएंगी।बैंक ने अपने ज्यादातर डेबिट कार्ड पर मेंटेनेंस चार्ज को बढ़ा दिया है। बता दें कि बैंक के कार्ड का चार्ज कार्ड के प्रकार के आधार पर अलग-अलग होता है।
NPS के नियम में बदलाव
पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) एनपीएस में आधार-बेस्ड लॉगिन ऑथेंटिकेशन को शुरू करने जा रहा है। यह नियम 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएगा।
बदल सकते हैं LPG के दाम
सरकार की तरफ से हर महीने की शुरुआत में LPG के दाम निर्धारित किए जाते हैं। सरकारी तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर के साथ-साथ कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में भी बदलाव कर सकती हैं। हालांकि चुनाव समर के बीच एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होने की संभावना काफी कम है।
ओला मनी वॉलेट
ओला मनी ने अपने कस्टमर्स को बताया है कि कंपनी 1 अप्रैल 2024 से ‘फुल नो योर कस्टमर वॉलेट’ (KYC) से ‘स्मॉल प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट’ (PREPAID PAYMENT INSTRUMENT) (PPI) वॉलेट में शिफ्ट करेगी। इससे ग्राहकों के केवाईसी प्रोसेस में लगने वाले समय और खर्च की बचत होगी। कंपनी ने बताया है, ” हम 1 अप्रैल 2024 से 10,000 की मैक्सिमम वॉलेट लोड सीमा के लिए स्मॉल पीपीआई सिस्टम में शिफ्ट कर रहे हैं ।”
14 दिन बंद रहेंगे बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक ने अप्रैल महीने में बैंकों में होनेवाले छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। हर महीने की तरह अप्रैल भी कई दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं। ईद और रामनवमी आदि त्योहार के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाला है। अप्रैल में अलग-अलग राज्यों में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे। आप रिजर्व बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बैंक छुट्टियों की लिस्ट को चेक कर सकते हैं।