चोरी का तरीका: कार से उतर महिला लघुशंका के लिए बैठती तो बकरी चराने वाला दूर चला जाता है, पुरूष चारा दिखा बकरी उठा लेता
पूगल पुलिस ने बकरी चोरी के आठ घंटे में चोर गिरोह पकड़ा, खुलासे सुन हैरान
आरएनई, पूगल (बीकानेर)।
बीकानेर की पूगल थाना पुलिस ने एक ऐसे बकरी चोर गिरोह को पकड़ा है जिसने इतनी ज्यादा चोरियां कर ली कि अब संख्या तक याद नहीं है। ताजा चोरी पूगल थाना की एक ढाणी से की थी। इस बार गिरोह बकरियां चुराकर भागने में कामयाब नहीं हो सकता क्योंकि चुनाव के कारण पुलिस अत्यधिक सख्ती बरत रही है। ऐसे में चोरी के आठ घंटे में ही दो महिलाएं और एक पुरूष बकरियों और कार सहित धरे गए।
सबसे पहले ताजा मामले की बात:
दरअसल पूगल थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई कि दो महिलाएं और एक पुरूष कार में आये और उसकी ढाणी से दो बकरी चोरी कर ले गए। चूंकि चुनाव के कारण पुलिस वैसे ही सख्त नाकेबंदी और तलाशी अभियान में जुटी है। पूगल सीमावर्ती इलाका होने से यहां सख्ती भी ज्यादा है। ऐसे में तत्काल छानबीन शुरू हो गई और लगभग आठ घंटे में कार और बकरियों सहित चोरी के आरोपियों को पकड़ लिया गया।
थानाधिकारी धर्मेन्द्रसिंह के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में अनूपगढ़ का 34 वर्षीय हंसरात बावरी, इसकी 26 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी और 22 साल की रामप्यारी शामिल है।
यूं देते हैं वारदात को अंजाम:
पुलिस पूछताछ में जो सामने आया है उसके मुताबिक इस गिरोह के सदस्य कार में ऐसी जगह जाते जहां भेड़-बकरियां चरती हैं। इनमें से एक महिला लघुशंका के बहाने सड़क किनारे बैठ जाती। ऐसे में बकरियां चराने वाले ‘रेवड़िये’ मुंह घुमा लेते या दूर हो जाते। इसी दौरान में कार में सवार पुरूष चारा दिखा भेड-बकरियों को आकर्षित करता।
पास आते ही दबोच कर गाड़ी में रख लेता। पुलिस ने जब इनसे पूछा कि अब तक कितनी और कहां, कहां चोरियां कर चुके हो तो जवाब था-इतनी कर ली कि याद ही नहीं। इस गिरोह को धर दबोचने वाली टीम में थानाधिकारी धर्मेंन्द्रसिंह के साथ हैड कांस्टेबल धर्माराम, कांस्टेबल जगदीश और रूक्मणी शामिल रहे।