Skip to main content

कॉल फॉरवर्ड के कारण बढ़ रहे साइबर क्राइम

RNE NATIONAL BUREAU .

मोबाइल पर कॉल फॉरवर्ड करने वालों की सुविधा बंद होगी। 15 अप्रैल से कोई भी मोबाइल यूजर अपनी कॉल को फॉरवर्ड नहीं कर सकेगा, क्योंकि सरकारी निर्णय के बाद यूजर की ये सुविधा उस दिन से पूरी तरह बंद कर दी जायेगी।

कॉल फॉरवर्ड के कारण बढ़ रहे साइबर क्राइम को देखते हुए सरकार ने ये निर्णय किया है। अधिकतर मामलों में क्राइम इसी सुविधा के कारण हो रहा है। सरकार का मानना है कि कॉल फॉरवर्ड रोकने से साइबर क्राइम की संख्या पर अंकुश लगेगा।