Skip to main content

ये अच्छी बात है: टूटते परिवार, दिखावे पर लाखों रूपए खर्च के दौर में ये शादी समारोह देता है सुखद संदेश

  • खुशखबरी: 17 भाई-बहिनों की साथ शादी, वायरल हो रहा कार्ड
  • पांच भाइयों की बारातें जाएगी, 12 बहिनों की बारातें आएंगी

RNE, BIKANER .

यूं तो सामूहिक विवाह में एक साथ बड़ी तादाद में शादियां होते देखी-सुनी होगी लेकिन अगर पता चले कि एक परिवार में एक साथ 17 भाई-बहिनों की शादी होने जा रही है तो आश्चर्यमिश्रित खुशी महसूस होना लाजिमी है।


जी हां, ऐसा बीकानेर में हो रहा है। यहां एक परिवार के 17 भाई-बहिनों की एक साथ शादी हो रही है। रोचक बात यह है कि एक ही कार्ड में सभी 17 जोड़ों की शादी की सूचना होने से यह कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

परिवार को फोन पर मिल रही बधाइयाँ :

कार्ड पर नंबर लिखे हैं तो मीडिया वाले परिजनों को फोन कर इसकी पुष्टि भी कर रहे हैं। ऐसे में अब जवाब देते-देते परिवार के सदस्य तक परेशान हो रहे हैं।


परिवार के सदस्य ओमजी कहते हैं, एक तो परिवार में शादी का बड़ा काम। ऐसे में हर आदमी व्यस्त हैं। ऊपर से सिर्फ यह जानने के लिए खूब फोन आ रहे हैं कि वास्तव में शादियां हो रही हैं या मीडिया में फेक कार्ड वायरल हो रहा है।


दरअसल बीकानेर की नोखा तहसील के छोटा लालमदेसर गांव के गोदारा परिवार में ये शादियां होने जा रही है। इनमें पांच भाइयों की बारातें निकलेगी वहीं 12 बहिनों को ब्याहने बारातें आएगी। बकौल ओमजी सभी भाई-बहिन सुरजोजी गोदारा के पोता-पोती है।

सुखद संदेश:

शादी का यह कार्ड उस दौर में सुखद संदेश है जब परिवार टूट रहे हैं। संयुक्त परिवार को बीते जमाने की बात मान लिया गया है। रिश्तों में  दूरियां सामान्य बात हो गई है। उन सबके बीच एक संयुक्त परिवार में इस तरह एक साथ शादियां होना यह संदेश देता है कि परिवार की एकता सबसे बड़ी ताकत है।