Skip to main content

सन्नी देओल से नाराज़ आवाम, बीजेपी ने दिनेश सिंह बब्बू को दिया टिकट

RNE, NETWORK .

बीजेपी इस बार लोकसभा चुनावों में किसी प्रकार की कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है। अपने कार्यकाल के दौरान गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में समय नहीं देने से नाराज़ आवाम की भावना को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने सांसद सन्नी देओल को साइड में कर इस बार दिनेश सिंह बब्बू को गुरदासपुर के सियासी मैदान में उतारा है। पार्टी ने आखिर इस बार सनी देओल के बदले दिनेश सिंह बब्बू को ही टिकट क्यों दिया, इसे लेकर बहुत से लोगों के जेहन में सवाल उठ रहे होंगे।

भाजपा ने खेला स्थानीय नेता पर दांव

जानकारी के अनुसार सनी देओल के बदले गुरदासपुर से भाजपा की उम्मीदवारी कर करे बब्बू वहां की सुजानपुर सीट से तीन बार विधायक और 2012 में विधानसभा उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। दशकों बाद बीजेपी ने इस बार गुरदासपुर से किसी स्थानीय नेता पर दांव खेला है। इसकी वजह यह भी है कि सांसद सनी देयोल ने पांच साल तक इस संसदीय क्षेत्र से दूरी बनाए रखी, जिससे लोगों का बाहरी नेता से भरोसा उठ गया है। बता दें कि गुरदासपुर लोकसभा सीट हॉट सीटों में से एक मानी जाती है और इस सीट पर बीजेपी काफी मजबूत रही है।

कांटे की टक्कर

गुरदासपुर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार भारी बढ़त के साथ दूसरी पार्टियों के नेताओं को मात देते रहे हैं। लेकिन इस बार चारों प्रमुख पार्टियों – कांग्रेस, आप, अकाली दल और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। इधर, अकाली दल भी भाजपा के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उसे घेर सकती है। वहीं भाजपा फिल्मी सितारों के दम पर यहां से एकतरफा चुनाव जीतती रही है।