Skip to main content

श्रद्धालुओं ने शीतला माता के धोक लगा, बासेड़ा का भोग लगाया

आरएनई,नोखा।

नोखा गांव में स्थित शीतला माता मंदिर में सोमवार को शीतला माता का मेला भरा गया। यह मेला मंगलवार को भी जारी रहेगा। इस मेले में नोखा गांव के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु शीतला माता के धोक लगाकर बासेड़ा का भोग लगाते हैं। गांव के पूर्व सरपंच मेघ सिंह राठौड़ ने बताया कि दो दिवसीय इस मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

उन्होंने बताया कि मंदिर में माता जी को चढ़ाएं जाने वाला नमक गौशाला में भेजा जाता है। इस मेले में करीब तीन टोली नमक भक्तों द्वारा चढ़ाया जाता है। वह झाड़ू भी चढ़ाए जाते हैं। मेले में गांव के युवा अपनी टीम के साथ व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी व्यवस्था की जा रही है। घरों में भी शीतला माता की पूजा की जाती है।

महिलाएं व्रत भी रखती है वह शीतला माता की कथा कहानी सुनकर भोग लगाती है घरों में चावल , हलवा सांगरी की सब्जी व विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए जाते हैं। माता से रोग नाश करने के साथ घर में सुख समृद्धि देने की प्रार्थना भी की जाती है कई घरों में मिट्टी के कोरे मटके का पूजन कर नया मटका भी भरा जाता है। मंदिर के आगे बने तालाब में भक्त मिट्टी निकालते हैं। वह तालाब के पानी को स्पर्श कर अपने ऊपर भी इसका छिड़काव करते हैं मान्यता है कि इससे बीमारियां दूर होती है।