हॉस्पिटल के आउटडोर, इनडोर, टायलेट, रिकॉर्ड रूम सब जगह नजर आई गंदगी
आरएनई, बीकानेर।
बीकानेर कलेक्टर भगवतीप्रसाद कलाल गुरूवार को पीबीएम हॉस्पिटल का निरीक्षण करते हुए गंदगी देख इतने उखड़ गए कि उन्होंने तुरंत सफाई ठेकेदार पर पेनल्टी लगाने का आदेश दिया। कलेक्टर के आदेश पर पीबीएम हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट डा.पी.के.सैनी तुरंत आदेश जारी किया और ठेकेदार फर्म पर 90 हजार की पैनल्टी लगाई।
मामला यह है : जिला कलेक्टर ने पीबीएम अस्पताल का किया सघन निरीक्षण
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को पीबीएम अस्पताल का सघन निरीक्षण किया। अस्पताल के मुख्य भवन, इमरजेंसी, जनाना अस्पताल का पुराना भवन सहित विभिन्न विगों का निरीक्षण कर जिला कलेक्टर ने व्यवस्थाएं देखीं और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने वार्डों में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली और एक्स , वाई जेड वार्ड, सर्जिकल यूनिट सहित विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई के स्थिति का भी मुआयना किया।निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने मरीजों से बातचीत कर अस्पताल के अंदर से दी जा रही दवाई और जांचों के संबंध में जानकारी ली। भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर जिला कलेक्टर ने अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में भी फीडबैक लिया।
डिजिटल बोर्ड पर ड्यूटी स्टाफ के मोबाइल नंबर लगाने के लिए निर्देश :
जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी वार्डों में लगे डिजिटल सूचना बोर्ड पर योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ ड्यूटी पर नियुक्त नर्सिंग स्टाफ और चिकित्सा अधिकारी के मोबाइल नंबर आवश्यक रूप से उपलब्ध रहें।
समय पर सफाई करवाना सुनिश्चित हो
अस्पताल के विभिन्न वार्डों, कोरिडोर आदि में शौचालय, स्टोर रूम्स की साफ सफाई अप टू द मार्क नहीं होने पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जताई। जिला कलेक्टर ने कहा कि पुराने हो चुके गद्दे बदलने की कार्रवाई तुरंत प्रभाव से की जाए। पुराने पलंग और साइड टेबल्स को वार्निश किया जाए। सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने अस्पताल सुपरीटेंडेंट डॉ पी के सैनी से कहा कि सफाई ठेकेदार को सफाई समय पर करवाने के लिए पाबंद करें। सभी वार्डों में सुबह-सुबह जल्दी सफाई हो जाए यह सुनिश्चित किया जाए। कचरे का उठाव भी समय पर हो। जिला कलेक्टर ने कॉरिडोर और विभिन्न वार्डों में रंग पेंट करवाने के भी निर्देश दिए।इससे पहले, जिला कलेक्टर ने सुपरिंटेंडेंट कार्यालय के की विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया और यहां भी साफ सफाई सुनिश्चित करने को कहा।जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी पुरानी पत्रावलियों को सही ढंग से रखा जाए। स्टाफ सप्ताहांत विशेष अभियान चलाकर कार्यालय की सफाई करें। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।