Skip to main content

अतिरिक्त चार्ज के कारण बीकानेर रहती है अधिकारी

RNE, KOLAYAT .

उपनिवेशन तहसील कोलायत में तहसीलदार निधि गुप्ता पर किसानों के काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए किसानो ने विधायक अंशुमान सिंह भाटी से शिकायत की है। किसानो का आरोप है कि तहसीलदार सप्ताह में केवल एक दिन आती है, उसमे भी किसानो से जुड़े कोई काम नहीं कर रही है।


गोविन्दसर निवासी मदन सिंह, राणासर निवासी पृथ्वीसिंह, सुनील भूतडा के अनुसार उपनिवेशन तहसील कोलायत के अधीन 48 गांव आते है, किसान रोज़ाना किसी ना किसी काम से तहसील के चक़्कर निकालते है, परन्तु तहसीलदार नहीं मिलने के कारण किसानो को मायूस लौटना पड़ता है। राणासर, बीठनोक, गोविन्दसर, लाखासर, बांगड़सर, सेवड़ा, गुडा बज्जू तेजपुरा समेत कई गांव के ग्रामीण खातेदारी, भूमि विवाद जैसे बाड़े मामलो को लेकर नियमित तहसील के गोते लगा रहे है। किसानो का आरोप है कि सुनवाई के नाम पर तहसीलदार लाइन लगवाकर किसानो की परेशानी सुनती है, उसमे भी ज़ब अपना समय पूरा होता है उठकर चली जाती है। जिससे काफी किसान अपनी परिवेदना लेकर वापस लौट जाते है।

अतिरिक्त चार्ज के कारण बीकानेर रहती है अधिकारी

कोलायत उपनिवेशन तहसीलदार निधि गुप्ता का मूल पदस्थापन बीकानेर है, परन्तु कोलायत में अतिरिक्त चार्ज दिया हुआ है। इस कारण तहसीलदार सप्ताह में केवल एक या दो दिन कोलायत में समय देती है। किसानो का कहना है कि सरकार को सोचना चाहिए कि किसानो का काम पहली प्राथमिकता है।

कोलायत उपनिवेशन तहसील कोलायत में रिक्त पद के विरुद्ध अतिरिक्त चार्ज देने से किसानो के काम नहीं हो रहे है, यह महज खानापूर्ति है। किसानो ने विधायक भाटी से तहसीलदार का पद भरने कि गुहार लगाई है।