कर्नाटक के मुख्यमंत्री के. सिद्धारमैया ने किया बड़ा ऐलान
RNE, NETWORK .
लोकसभा चुनाव के बीच कोई टिकट नहीं मिलने से पार्टी छोड़ रहा तो कोई बगावती तेवरों के साथ निर्दलीय होकर चुनाव मैदान में हैं दूसरी ओर कर्नाटक के मुख्यमंत्री के. सिद्धारमैया ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अब वह चुनाव न लड़ने का फैसला कर रहे हैं। सिद्धारमैया ने बताया कि उन्होंने आगे चुनाव न लड़ने का फैसला अपनी बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए किया है। आपको बता दें कि बीते साल हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भी सिद्धारमैया ने ऐलान किया था कि ये उनका यह उनका आखिरी चुनाव होगा, लेकिन वह राजनीति में बने रहेंगे।
ये बोले सीएम सिद्धारमैया
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि बढ़ती उम्र के साथ चार साल बाद काम करने के लिए स्वास्थ्य उनका पूरी तरह साथ नहीं देगा। उन्होंने कहा कि वरुणा निर्वाचन क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि वह एक बार फिर से इस विधानसभा का चुनाव लड़ें। हालांकि, उन्होंने अब चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि अब मैं 77 साल का हूं, अभी भी मेरे पास चार साल का विधानसभा कार्यकाल है, तब तक मैं 81-82 साल का हो जाऊंगा। सिद्धारमैया ने कहा कि तब तक मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा और मैं उत्साहपूर्वक काम नहीं कर पाऊंगा।
राजनीति में 50 साल पूरे होंगे
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने पत्रकारों से कहा कि साल 2028 में जब कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होंगे तब तक मैं 82 साल का हो जाऊंगा और राजनीति में 50 साल पूरे कर लूंगा। उन्होंने बताया कि वह 1978 में तालुक बोर्ड के सदस्य बने थे। सिद्धारमैया से जब कहा गया कि वह बुजुर्ग नहीं दिखते, तो उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है लेकिन उम्र बढ़ने का अनुभव कौन कर सकता है, आप या मैं ?
नौवीं बार विधानसभा पहुंचे
पिछले साल मई में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान सिद्धारमैया ने वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी। बता दें कि वह नौवीं बार विधानसभा पहुंचे थे। उन्होंने कांग्रेस के चर्चित नेता डीके शिवकुमार को पीछे छोड़ते हुए मुख्यमंत्री का पद हासिल किया था। आपको बता दें कि सिद्धारमैया साल 2013 से 2018 के बीच भी कर्नाटक के सीएम रह चुके हैं।