मुक्केबाज विजेंदर ने कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़ थामा ‘कमल’ बोले घर वापसी हुई
आरएनई,नेशनल ब्यूरो।
लोकसभा चुनावों के चलते बुधवार को कई नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की आज ओलंपियन मुक्केबाज व कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह बुधवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह उनके लिए घर वापसी करने जैसा है। भाजपा की सदस्यता लेने के बाद प्रेस से बातचीत में विजेंदर ने कहा, “सभी को राम राम। पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। यह एक तरह से मेरी घर वापसी हो रही है।
उन्होंने आगे कहा, “मोदी सरकार में खिलाड़ियों का मान- सम्मान बढ़ा है। अब हम विदेश में भी आसानी से आ और जा सकते है। मैं पहले वाला विजेंदर हूं जो गलत लगेगा उसे गलत कहूंगा और जो सही लगेगा उसे सही कहूंगा.” भाजपा महासचिव विनोद तावड़े, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और दक्षिण दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी की मौजूदगी में विजेंदर सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा थी कि कांग्रेस उन्हें मथुरा से अभिनेत्री और मौजूदा सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ मैदान में उतार सकती है। सिंह जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिसका हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बड़ी संख्या में सीटों पर राजनीतिक प्रभाव है।