बिहार की राजनीति में उथल पुथल
RNE, NATIONAL BUREAU .
बिहार की राजनीति में अब रोज सभी दलों में उथल पुथल हो रही है। पहले भाजपा ने चिराग पासवान की एलजेपी ( आर ) को अपने साथ लिया तो उनके चाचा पशुपति पारस एनडीए छोड़ गये। जेडीयू के निर्णयों से नाराज उनके दो विधायक पार्टी छोड़ गये।
भाजपा ने सांसद का टिकट काटा तो वे पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गये। पप्पू यादव के दलबदल व अब बगावत की बात हुई हैं। अब चिराग पासवान की एलजेपी में भी बगावत हो गई है और फूट पड़ गई है। मुश्किल समय में चिराग के साथ रहने वाले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु कुशवाहा, रवींद्र सिंह, सतीश कुमार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।