Skip to main content

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जोधपुर के गौरव वल्लभ बीजेपी में शामिल हुए, कहा-सनातन को गाली नहीं दे सकता

आरएनई, नेटवर्क।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है। इनके साथ ही बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा, बिहार के राष्ट्रीय जनता दल नेता उपेन्द्र प्रसाद ने भी भाजपा ज्वाइन की। भाजपा के जनरल सेक्रेट्री विनोद तावड़े ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता देने के साथ ही भाजपा का दुपट्टा पहनाया।

कांग्रेस से इस्तीफे की ये वजह:
गुरूवार सुबह सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने इस्तीफे की सूचना देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस आलाकमान को भेजा पत्र शेयर किया। लिखा-कांग्रेस पार्टी दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है। मैं खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा हूं। मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वैल्थ क्रियेटर्स को गाली दे सकता। इसलिये मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

कौन है गौरव वल्लभ:
मूलतः जोधपुर के रहने वाले गौरव वल्लभ को कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाने के साथ ही एक बार जमशेदपुर झारखंड से प्रत्याशी बनाया लेकिन वे चुनाव नहीं जीत पाये। वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान में उदयपुर से टिकट दिया लेकिन दूसरी बार भी उन्हें जीत नसीब नहीं हुई। वे भाजपा के ताराचंद जैन से चुनाव हार गए थे। प्रोफेसर गौरव वल्लभ की पहचान बुद्धिजीवी प्रवक्ता के रूप में है।