Skip to main content

पेंशनर समाज से की अपील, लोकतंत्र को मजबूत बनाने में समाज को मतदान के लिए करें प्रेरित

आरएनई,नोखा।

लोकसभा चुनाव 2024 स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को उपखंड कार्यालय परिसर में उपकोषाधिकारी व पेंशन समाज के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में अधिकाधिक मतदान करने व करवाने हेतु प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ ने सभी पेंशनर्स को संबोधित करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की। तथा कहा कि आप बुजुर्ग है व आपकी बात परिवार व समाज में कोई टाल नहीं सकता अतः आप सभी को मतदान करने बाबत सभी को प्रेरित करना है। उपखंड अधिकारी ने पेंशनर समाज से सुझाव भी मांगे।

तहसीलदार चंद्रशेखर टांक ने सभी पेंशनर्स से अनुरोध किया कि नोखा क्षेत्र में महिला मतदान का प्रतिशत पूर्व में कम रहा है, अतः आप सभी महिलाओं को भी प्रेरित कर उनका प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करें। लोकतंत्र को मजबूत बनावे। पेंशन समाज के अध्यक्ष इंदरचंद मोदी ने सभी पेंशनर्स से अपील की कि आप स्वयं तो मतदान करें वह अपने परिवार व समाज को भी मतदान करने के लिए प्रेरित कर 19 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करावे तभी लोकतंत्र मजबूत हो पाएगा। उपकोष अधिकारी रमेश कुमार व्यास ने नोखा शहर व ग्रामीण आंचल से आए हुए सभी पेंशनर्स का आभार व्यक्त किया।

स्वीप प्रभारी राजेश कुमार व्यास ने बताया कि सभी पेंशनर्स को उपखंड अधिकारी व तहसीलदार ने आधिकारिक मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत करने की शपथ भी दिलवाई ।इस अवसर पर हरि सिंह परिहार, भगवान राम डेलू, हुकम सिंह शेखावत, सत्यनारायण पारीक, जयदयाल व्यास, भंवरलाल पूनिया, डॉक्टर हरिराम पेड़ीवाल, डॉक्टर ओमप्रकाश सोमानी, डॉक्टर खीवसिंह राजपुरोहित ,सादुलनाथ सिद्ध, विजय प्रकाश पुरोहित, भोपालराम छीपा , रामलाल कुमावत, मूलाराम नायक, सहित बड़ी संख्या में पेंशन र समाज के व्यक्ति उपस्थित थे।