Skip to main content

मंत्री के कमरे पर चस्पा नोटिस से राजस्थान के शिक्षक निराश, प्रदेश में बैन हटा शिक्षा विभाग में ट्रांसफर नहीं

आरएनई, बीकानेर।

राजस्थान में ट्रांसफर से बैन हटने का सबसे ज्यादा इंतजार कोई एक वर्ग कर रहा था तो वह है शिक्षक वर्ग। सरकार ने ज्योंहि तबादलों पर 10 दिन के लिए बैन हटाया, प्रदेशभर के शिक्षकों ने अपने-अपने इलाके के विधायक निवास से लेकर जयपुर तक कूच करना शुरू कर दिया। कुछ अभी आधे रास्ते ही पहुंचे थे कि शिक्षामंत्री मदन दिलावर के कार्यालय कक्ष का एक फोटो वायरल हो गया। यह फोटो एक नोटिस का है जो मंत्री के कमरे के बाहर चस्पा किया। इस एक नोटिस ने प्रदेशभर के शिक्षकों की उम्मीद पर पानी फेर दिया।यह है नोटिस,:
शिक्षामंत्री मदन दिलावर के कमरा नंबर 110 (6119) पर चस्पा नोटिस में लिखा गया है ‘परीक्षाओं के मद्देनजर शिक्षा विभाग में स्थानांतरण नहीं किये जा रहे हैं।’ दरअसल बैन हटने की खबर के साथ ही मंत्री के कक्ष में मिलने वालों का तांता लग गया। खासतौर पर विधायकों ने डिजायर का तरीका या ट्रांसफर के लिए अपने लोगों की लिस्ट के बारे में जानकारी लेनी शुरू कर दी। शिक्षामंत्री मदन दिलावर के स्टाफ तक भी सैकड़ों फोन पहुंचने लगे। इन सबके बीच परीक्षाओं को देखते हुए शिक्षामंत्री ने फिलहाल तबादले नहीं करने का निर्णय लेते हुए इसका नोटिस चस्पा कर दिया।मंत्री दिलावर बोले, पंचायती राज में जरूरीे तबादले होंगे:
इस बीच शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने एक बयान में कहा है कि ‘शिक्षा विभाग में अभी तबादले नही होंगे। निकट समय में बोर्ड की परीक्षा होनी है इसलिए तबादले करना संभव नहीं है। तबादलों से स्कूल, छात्रों की परीक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होगा इसलिए छात्र हित में अभी तबादले नही किए जाएंगे। परीक्षा पूर्ण होने के बाद विचार किया जाएगा। मंत्री दिलावर ने पंचायती राज में तबादलों के बारे मे कहा, बहुत जरूरी होने पर वहां कुछ तबादले किये जा सकते हैं।