कोलायत में भाटी बोले : गोविंदा आला रे…वोट दो, परिवर्तन का सूर्योदय करो
RNE, BIKANER .
चुनाव की तिथि नजदीक आते-आते कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम और उनके समर्थक नेताओं के भी चुनावी दौरे तूफानी होते जा रहे हैं। गुरुवार को गोविन्दराम मेघवाल के साथ पूर्व मंत्री भंवरसिंह भाटी ने कोलायत का गांवों का दौरा किया। भाटी बोले, गोविंदा आला रे…, यह अवसर है गोविंदराम को वोट देकर परिवर्तन का सूर्योदय कर सकते हैं।
मेघवाल और भाटी ने बच्छासर,कोलासर,मेघासर,अक्कासर,भोलासर,हाडला भाटियान,मोखा खलसा,झझू,चक विजयसिंहपुरा,सियाणा,नैणिया,खारा लोहान ,नांदड़ा, खजोड़ा, भेलू, हनुमाननगर, दासौड़ी, खिंदासर, लम्मणा भाटियान ,लम्माणा मूलवान, बाला का गोल, शहर लवायत,खाखूसर,लोहिया,भाणेका गांव व हदां में सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस को जिताने की अपील की। इस मौके पर गोविन्दराम मेघवाल ने कहा कि बीकानेर लोकसभा क्षेत्र मेरा परिवार है। परिवार की सेवा का संकल्प लिये आपके बीच आया हूं। प्रण है कि गांव-ढाणी के विकास की कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा।
पूर्व मंत्री भाटी ने कहा कि सता के मोह में भाजपा हर प्रकार के ओछे हथकंड़े अपना रही है। जिससे भाजपा से हर वर्ग प्रताडि़त और परेशान है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार ने युवाओं के साथ रोजगार को लेकर धोखा किया। किसानों को उचित मूल्य से वंचित रखा। महिलाओं को आरक्षण देने पर चुप्पी साधी हुई है। अगर इन पीड़ाओं से मुक्ति पानी है तो परिवर्तन करना होगा। इसके लिये आने वाली 19 अप्रेल को गोविन्दराम मेघवाल के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट कर उन्हें देश की सर्वोच्च संसद में पहुचाए तभी बीकानेर में विकास के सूरज का उदय होगा। इस मौके पर कई नेता, जन प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता साथ रहे।