Skip to main content

IPL 2024 : सीजन का सबसे बड़ा चेस, पंजाब के नाम

  • राशिद खान गुजरात टाइटन्स की ओर से 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

RNE, SPORTS DESK.

गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच नम्बर 17 में गुजरात टाइटन्स ने शुभमन गिल के शानदार 89 रन की बदौलत पंजाब किंग्स को 200 रनों का लक्ष्य दिया। पंजाब किंग्स की ओर से रबाडा को 2, हरप्रीत बरार व हर्षल पटेल को 1-1 सफलता मिली ।

इम्पैक्ट प्लेयर ने डाला इम्पैक्ट

जवाब में पंजाब किंग्स ने 19.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया । पंजाब किंग्स के इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा ने इफेक्टिव 31 रन की पारी खेली । शशांक सिंह ने, दबाव की स्थिति में जब 70 रन पर 4 आउट हो गए थे, नाबाद 61 रन बनाए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

नालकण्डे ने डाला अपने कोटे का पहला व पारी का अंतिम ओवर

अंतिम ओवर में 7 रन चाहिए थे और उमेश यादव का 1 ओवर शेष था । लेकिन गुजरात टाइटन्स के कप्तान गिल ने नालकण्डे को उनका पहला और मैच का अंतिम ओवर करवाया। गुजरात की ओर से गेंदबाज नूर अहमद ने 2 व मोहित शर्मा, ओमरजई, नालकण्डे,राशिद ,उमेश यादव ने 1-1 विकेट लिए । गुजरात टाइटन्स ने फील्ड में कुछ कैच भी छोड़े जो उन्हें काफी महंगे पड़े । पंजाब किंग्स IPL में 6 बार 200 रन चेज करने वाली टीम बन चुकी है।