Skip to main content

रामनवमी पर सात लाइन में होंगे रामलला के दर्शन, बाहर से दर्शन के लिए 100 स्क्रीन व एलईडी भी लगाये जायेंगे

आरएनई,नेशनल ब्यूरो। 

अयोध्या धाम में स्थित रामलला के मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वालों का सिलसिला थम ही नहीं रहा। अयोध्या जाने वाली ट्रेनों, फ्लाइट, बसों में लोगों को जगह ही नहीं मिल रही। वहीं वहां के होटल भी पहले से ही कई दिनों के लिए बुक है। अब रामनवमी आ रही है और उस दिन देश, विदेश से बड़ी संख्या में राम भक्तों के रामलला के दर्शन करने के लिए आने की संभावना है। जिसे देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने रामनवमी के लिए अयोध्या में खास प्रबंध किये हैं।

मंदिर ट्रस्ट का अनुमान है कि रामनवमी के दिन लगभग 40 लाख लोग रामलला के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं। रामभक्तों को रामलला के दर्शन में परेशानी न हो इसके लिए मंदिर ट्रस्ट ने दर्शन के लिए 7 कतारें बनाने की व्यवस्था की है। इसके अलावा लोग मंदिर के भीतर के दर्शन बाहर से कर सकें, उसके लिए 100 स्क्रीन व एलईडी भी लगाये जायेंगे। अन्य कई प्रबंध भी मंदिर में भक्तों की सुविधा के लिए किए गये हैं।