Bikaner Home Voting… 92 वर्षीय विमल कुमार पुरोहित जी ने घर से वोट दिया कहा अच्छा लगा
आरएनई,बीकानेर।
लोकसभा आम चुनाव के तहत होम वोटिंग के प्रति दूसरे दिन भी वरिष्ठ एवं दिव्याङ्ग मतदाताओं मे उत्साह देखने को मिला। इसी क्रम मे आज वार्ड नंबर 57 से 92 वर्षीय विमल कुमार जी पुरोहित ने बेसिक स्कूल के पास स्तिथ अपने निवास पर ही मतदान किया। निर्वाचन आयोग ने वरिष्ठ एवं दिव्याङ्ग मतदाताओं को घर बैठे वोटिंग की सुविधा दी है।
निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई घर बैठे वोटिंग की सुविधा की विमल कुमार जी ने सराहना की। उन्होने बताया कि वृद्धावस्था के कारण इस बार मतदान केंद्र तक जाना मुश्किल लग रहा था। होम वोटिंग की इस व्यवस्था मतदान को आसान बना दिया। विमल कुमार जी पुरोहित ने सभी से मतदान करने का आह्वान किया है। कहा मतदान हमारा अधिकार है।
एमएस कॉलेज के पीछे रहने वाली 91 वर्षीया गायत्री शर्मा, 92 वर्षीया रामा कंवर तथा 93 वर्षीय महेंद्र प्रकाश शर्मा ने अपने निवास पर ही मतदान किया। रामा देवी ने कहा कि इस सुविधा से मतदान केन्द्रों तक पहुंचने में असमर्थ वरिष्ठ नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।
गायत्री शर्मा ने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय की बेहतर व्यवस्थाओं के कारण अपने मत का उपयोग कर पाई। महेंद्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया कार्य अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि सभी आम नागरिक अपने मत का उपयोग करें।
भीनासर के ब्राह्मणों का मोहल्ला निवासी 89 वर्षीय रूपादेवी उपाध्याय तथा श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास निवासी 88 वर्षीय ओंकारमल ने अपने निवास से मत का उपयोग किया। ओंकारमल ने कहा कि इस अवस्था में मतदान के लिए मतदान केन्द्र तक जाना बहुत तकलीफ भरा होता है, लेकिन अब घर बैठे मतदान कर पाना अच्छा अनुभव है। मुरलीधर व्यास नगर निवासी दिव्यांग मतदाता सुश्री वीणा व्यास ने होम वोटिंग के दौरान मतदान कर लोकतंत्र के महोत्सव में अपनी भागीदारी निभाई।