Skip to main content

जोधपुर में जमीन विवाद की कार्यवाई में पहुंची पुलिस पर गुस्साए एक पक्ष ने किया हमला

RNE, STATE BUREAU .

ज़मीनी रंजिश के चलते हुए विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। तैश में आए लोगों ने दरोगा को बंधक बना लिया और हेड कांस्टेबल का हाथ तोड़ दिया। मामला बेकाबू होता देख कर दूसरे थाने से जाब्ता मंगवाकर दरोगा को रिहा करवाया। मामला जोधपुर ग्रामीण के चामू थाना इलाके के गांव गोदेलाई का शनिवार रात 11 बजे का है।

ये हैं पूरा मामला

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोदेलाई गांव में दो पक्षों में जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। पुलिस को शनिवार देर रात चामू थाने पर गोदेलाई में झगड़े की सूचना मिली थी। रात 11 बजे चामू थाना एसएचओ ओम प्रकाश पुलिस टीम के साथ गोदेलाई गांव पहुंचे। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने एसएचओ को घेर लिया। इनमें महिलाएं भी थीं। सभी ने मिलकर एसएचओ को बंधक बना लिया।

एसएचओ की मदद करने के लिए आगे बढ़े हेड कॉन्स्टेबल देवी सिंह को भी ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उनके साथ मारपीट की गई। इसमें हेड कॉन्स्टेबल के हाथ में फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद टीम ने आस-पास के थानों से मदद मांगी और कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस लाइन और नजदीकी था बालेसर की पुलिस ने पहुंचकर एसएचओ व हेड कॉन्स्टेब को छुड़ाया। सूचना पर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव भी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने अब तक दर्जन भर आरोपियों को हिरासत में लिया है। फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं।