Skip to main content

सम्पूर्ण समाज की सहभागिता से शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश

RNE, BIKANER .

चौखुटी मोहल्ला कुंभार सभा भवन हॉल में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बीकानेर ईकाई द्वारा में लोकमत परिष्कार व भारतीय नववर्ष विषय पर परिचर्चा बैठक रखी गई। बैठक में उपस्थित अधिवक्तागण व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संपर्क प्रमुख बृजनंदन श्रृंगी, विभाग प्रचारक विनायक जी ने विचारों के आदान-प्रदान में इस बात की आवश्यकता बताई कि राष्ट्रीय हितार्थ राष्ट्रीयता के भाव के साथ सम्पूर्ण समाज की सहभागिता, सहयोग से लोकतंत्र के महापर्व चूनाव में शत-प्रतिशत अधिकतम मतदान करवाया जाना चाहिए।

भारत वर्तमान में आर्थिक, सामरिक, सांस्कृतिक विकास की दृष्टि से प्रत्येक क्षेत्र में तेज गति से निरन्तर आगे बढ रहा है। विश्वपटल पर भारत की उपस्थिति व नैतृत्व क्षमता की स्वीकार्यता बढ़ी है। राष्ट्र का हित ही सर्वोपरि है उसके उत्थान में सभी नागरिकों को लगकर कार्य करना चाहिए ।

कार्यक्रम के अंत में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जोधपुर प्रांत के अध्यक्ष डॉ शिवकुमार व्यास ने शत प्रतिशत मतदान करने व करवाने की शपथ करवाई, प्रांत जोधपुर प्रांत के प्रांत सचिव मुकेश आचार्य एडवोकेट ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि व प्रतिदिन कम से कम 10 कक्ष बैठक अवश्य करें और उसकी पूरी सूचना उपलब्ध करवाई जावे

कार्यक्रम में बीकानेर महानगर इकाई के अध्यक्ष संपत लाल सोनी सचिव वेंकट व्यास एडवोकेट मदन शिरोलिया, नीरज सुथार, दिनेश आचार्य कुमार, सभा के अध्यक्ष काशीराम प्रजापत कोषाध्यक्ष सीताराम गंगा शहर से नवीन जी सोलंकी एडवोकेट ज्ञान प्रकाश  एडवोकेट शिव शंकर स्वामी, पुगल रोड से राजेंद्र सोनी, करणी टेंट हाउस के प्रबंधक पूनम आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ताओं ने अभी तक 16 कक्ष मीटिंग कि हैं।