सीएम भजनलाल की मौजूदगी में हुई सभा में बिहारी ने दिखाया जनसमर्थन, अर्जुन के चेहरे पर मुसकुराहट
RNE, BIKANER .
बीकानेर जिले की सात विधानसभा सीटों में से एकलौती नोखा सीट ऐसी है जहां भाजपा को हार का सामना करना पड़ा और यहां कांग्रेस की सुशीला डूडी ने भाजपा के बिहारीलाल बिश्नोई को हराया। ऐसे में लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बढ़त को लेकर आशंकित भाजपा के खेमे में रविवार को हुई सभा ने उम्मीद बढ़ाई है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में किसान सम्मेलन के नाम से हुई इस सभा में भीड़ जुटाकर पूर्व विधायक बिहारी बिश्नोई ने जो दमखम दिखाया वह प्रत्याशी अर्जुनराम के चेहरे पर मुसकुराहट बनकर उभरता दिखा। सीएम भजनलाल ने भी यहां कांग्रेस पर जमकर निशाने साधे और अपनी सरकार की उपलब्धियां, डबल इंजन का मकसद और मोदी की गारंटियां गिनाईं।
इस मीटिंग में हाल ही कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए जाट नेता रिछपाल मिर्धा भी मौजूद रहे। मतलब साफ है कि जाट बाहुल्य इलाके में भाजपा अपना किसनों से जुड़ाव प्रदर्शित करना चाहती है। इसके लिए बाकायदा प्रयोग भी हुआ और मुख्यमंत्री को मंच पर फूलों की बजाय पकी हुई फसल का बुके दिया गया
सीएम ने मुकाम में धोक लगाई, देशनोक में सफेद काबा देख धन्य :
मुख्यमंत्री भजनलाल ने बीकानेर के अपने संक्षिप्त दौरे में कई संदेश दिये। मुकामधाम में धोक लगाकर बिश्नोई समाज को साधने की कोशिश की वहीं देशनोक के करणीमाता मंदिर में सफेद काबे का दर्शन कर गदगद हुए। अहसास करवाया, माता की कृपा है। बीकानेर शहर में अग्रवाल समाज के सम्मेलन में भी मुख्यमंत्री भजनलाल ने शिकरत की।
पूरे दौरे में कैबिनेट मंत्री एवं लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास, बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धी कुमारी, श्रीडूंगरगढ के विधायक ताराचंद सारस्वत, खाजूवाला के विधायक डा.विश्वनाथ मेघवाल, देहात भाजपा अध्यक्ष जालमसिंह भाटी, शहर भाजपा अध्यक्ष विजय कुमारअ आचार्य, भाजपा नेता अशोक प्रजापत, मनीष सोनी आदि साथ रहे।