Skip to main content

पार्टी ने 6 साल के लिए किया निष्कासित

RNE, NETWORK .

राजस्थान में कांग्रेस की कमान संभालने का दंभ भरने वाले नेताओं के बयानों का असर पार्टी के नेताओं पर कितना प्रभावी होता है, ये तो जगजाहिर है परन्तु राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के एक बयान ने कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया। नागौर में चुनावी तैयारियों के बीच कांग्रेस ने तीन बड़े नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

निष्कासित होने वालों में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे तेजपाल मिर्धा , इसके अलावा डीडवाना से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे भंवरा राम सुपका और सुखराम का शामिल है।आरोप है कि तीनों नेता बीजेपी की ज्योति मिर्धा के लिए प्रचार कर रहे थे। खास बात यह है कि यह कार्रवाई हनुमान बेनीवाल के उस बयान के बाद हुई है जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के कुछ नेता बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं।

दरअसल, जायल विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को तरबूज का ढेर बताया था। जिसके बाद सियासत भी गरमा गई। इसी के बाद कांग्रेस ने तुरंत प्रभाव से एक्शन लेते हुए उन नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया, जिनके लिए बेनीवाल ने इशारा किया था।


उन्होंने कहा “4-5 कांग्रेसी नेता बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं। मैं कांग्रेस जिलाध्यक्ष से रोज कह रहा हूं कि रंधावाजी से बात करो। प्रदेश के प्रभारी रंधावाजी से भी कहा, लेकिन कांग्रेस के नेता परवाह नहीं कर रहे हैं।” बेनीवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस वालों ने बीजेपी के दुपट्टे पहन रखें, लेकिन कांग्रेस बाहर नहीं निकाल रही।

पार्टियों में ही पार्टियों के दुश्मन बैठे हैं। आप यह मत मानो कि यह कांग्रेस है, यह बीजेपी है। एक पार्टी में 3 धड़े तो दूसरी में 6 धड़े हैं। वो यहीं नहीं रूके, आगे कहा कि कांग्रेस नेताओं को कहा निकालों या नहीं निकालो, आपकी मर्जी। मेरी पार्टी में होते तो धक्के देकर बाहर निकाल देता, कई तो मेरे से डरकर ही भाग जाते हैं।