Skip to main content

घटना के विरोध में साइबर क्राइम कार्यालय के आगे जुट रहे राजपूत, देशभर में निंदा

RNE, NETWORK .

गुजरात में राजकोट से भाजपा प्रत्याशी परषोत्तम रूपाला के राजपूतों पर दिये गए विवादित बयान के बाद बढ़ रहा तनाव घटने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहे गुजरात करणीसेना प्रमुख राज शेखावत को हिरासत में लेने के साथ ही यह मुद्दा और ज्यादा गरमा गया है। आग में घी का काम किया है शेखावत की पगड़ी उतारने की घटना ने।

देखे वीडीयो : 

https://www.facebook.com/reel/2670773269760255

 

हिरासत में लिये जा रहे शेखावत की पुलिसकर्मी की ओर से पगड़ी उतार ली गई। कइयों ने आरोप लगाया है कि शेखावत की पगड़ी उछाली गई। ऐसे में अनेक राजपूत संगठनों और नेताओं ने इसका विरोध करते हुए राजकोट से भाजपा का प्रत्याशी बदलने और पगड़ी उतारने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने की मांग उठा दी है। राजपूत समाज के लोग गांधीनगर में साइबर क्राइम ऑफिस के बाहर जमा हो रहे हैं जहां हिरासत में लेने के बाद शेखावत को ले जाया गया है।

मामला क्या है :

भाजपा के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद और गुजरात की मोदी सरकार में मंत्री रहे पुरषोत्तम रूपाला ने क्षत्रिय समाज को लेकर एक विवादित बयान दिया था। इसके बाद से लगभग सप्ताहभर से गुजरात सहित देशभर में क्षत्रिय समाज इस मुद्दे पर विरोध कर रहा है। मंगलवार को करणीसेना प्रमुख राज शेखावत ने रूपाला की उम्मीदवारी वापस लेने की मांग के साथ भाजपा मुख्यालय कमलम तक मार्च निकालने की घोषणा की थी।

इसके बाद शेखावत को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया। इसी दौरान जब शेखावत को पुलिस वैन में बिठाया जा रहा था तब उनकी पगड़ी उतार ली गई। इसके बाद शेखावत जहां गुस्सा हो गए वहीं कई क्षत्रिय नेताओं ने इस घटना के विरोध में आक्रोश जताया है। राजकोट से भाजपा प्रत्याशी रूपाला को बदलने की मांग तेज कर दी है।