Skip to main content

बीकानेर के कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम ने मोदी सरकार की नीतियों को युवा, किसान विरोधी बताया

  • अरबपत्तियों के कर्ज माफ,पर अन्नदाताओं पर प्रहार,ये है भाजपा का चरित्र : मेघवाल

RNE, BIKANER .

बीकानेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि भाजपा ने चंद अरबपतियों के 16 लाख करोड़ एक झटके में माफ कर दिये किन्तु किसानों की कर्ज माफी को लेकर आनाकानी की जा रही है। इतने रूपयों से मनरेगा जैसी योजनाएं अगले 24 सालों तक चलाई जा सकती थी। भाजपा के चरित्र का पता चलता है कि वह उद्योगपतियों पर मेहरबान है।

गोविन्दराम मेघवाल ने आज खाजूवाला क्षेत्र के कालासर,लाखूसर,केला,राजासर,मोतीगढ़,ग्राम सतासर, छत्तरगढ़, खारवाली,संसारदेसर,दस जी एम, राणेर, शेरपुरा, तख्तपुरा, भाणसर, खारबारा, कृष्णनगर, रामनगर, दमोलाई, एक केएम, महादेववाली, सादोलाई आदि गांवों की सभाओं में यह बात कही।

इस दौरान मेघवाल ने कहा कि गलत जीएसटी और नोटबंदी से छोटा व्यापारी तबाह हो गया। नतीजा देश के युवा बेरोजगार होते चले गये। संविधान बचाने के महासग्राम में जनता जनार्दन ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान का संकल्प लिया। संविधान बचाने की इस लड़ाई में पग पग पर भारी समर्थन मिल रहा है। जनता का जोश सामंती और अहंकारियों को पराजित करने जा रहा है।

जनसम्पर्क के दौरान जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल,रिटायर्ड सी.टी.ओ पन्नालाल,उप प्रधान यासीन खान,ब्लॉक अध्यक्ष कियामुदीन,खाजूवाला ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर,छत्तरगढ़ सरपंच सद्दाम खान,सतासर सरपंच बरक त अली, संसारदेसर सरपंच नंदराम जाखड़,आवा सरपंच मामराज,दौलतराम डेलू,पूर्व डायरेक्टर युनूस बलोच,पूर्व जिला परिषद सदस्या सरस्वती,राजासर सरपंच हड़मान सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।