होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में 96 मरीजों को उपचार के साथ दवा उपलब्ध करवाई
आरएनई,बीकानेर।
होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक डा. सी. एफ. एस. हैनिमैन की 269वी जयंती पर स्पर्श जी क्योर होम्यो क्लिनिक एवम् होम्योपैथ यूनियन ऑफ बीकानेर (हब) के संयुक्त तत्वाधान में एक संवाद कार्यक्रम तथा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर खराब जीवनशैली के कारण होने वाले रोग तथा उनका होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति द्वारा उपचार बताया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. अमित कुमार व्यास ने बताया कि वर्तमान में मरीजों का अत्यधिक रुझान होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति की और हो रहा है, क्योंकि यह चिकित्सा पद्धति सूक्ष्म हानि वाली तथा दवा की सूक्ष्म मात्रा में अत्यंत प्रभावी है।
होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में 96 मरीजों की बीमारियों का निदान कर उन्हें दवा उपलब्ध करवाई गई। शिविर में रक्तचाप में अनियमिताएं, मधुमेह, गर्दन दर्द, छाती में दर्द, घबराहट, नींद में कमी,मोटापा,घुटनों में दर्द आदि बीमारियों से गर्सित मरीजों का उपचार किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डा. संदीप व्यास ने किया।