Skip to main content

सोना और चांदी आम आदमी की पहुंच से दूर

RNE, BIKANER .

सोने के भावों में भारी उछाल आया है। चालू अप्रैल महीने में सोना प्रति 10 ग्राम 74000 के करीब पहुंच गया है, जो बड़ी उछाल है। चांदी भी पीछे नहीं है। उसके दामों में भी बढ़ोतरी लगातार हो रही है। सोना और चांदी आम आदमी की पहुंच से बहुत दूर हो गये हैं।


बुधवार को शुद्ध सोना 74 हजार प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया। शुद्ध सोना 450 रुपये बढ़कर 73850 तथा जेवराती सोना 500 रुपये बढ़कर 69100 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिका। चांदी भी 700 रुपये महंगी होकर 84700 रुपये प्रति किलो के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। अप्रैल में शुद्ध सोना 4350 रुपये प्रतिग्राम यानी 6.25 प्रतिशत महंगा हुआ है।