चूरू के दूधवाखारा के पास नाकाबंदी के दौरान तस्करों को गिरफ्तार किया
आरएनई,बीकानेर।
पुलिस ने शुक्रवार को एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से 500 ग्राम अफीम जप्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार और अफीम जप्त कर ली। पुलिस की ओर से पकड़ी गई अफीम की बाजार कीमत करीब एक लाख रूपए बताई जा रही है। चूरू के दूधवाखारा थानाधिकारी अलका बिश्नोई ने बताया कि पुलिस ने एनएच 52 पर दूधवाखारा के पास नाकाबंदी लगा रखी थी। तभी सामने से आ रही कार को रूकवा कर उसकी तलाशी ली गई। जिसमें पांच सौ ग्राम अफीम मिली। जिसको पुलिस ने जप्त कर लिया। पुलिस ने मानसा पंजाब निवासी 25 वर्षीय रमनदीप जट सिख, 26 वर्षीय बलविंदर सिंह और 25 वर्षीय अर्शदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से की गई प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि यह अफीम वह चित्तौड़गढ़ से लेकर आए थे। जिसको पंजाब तस्करी करने के लिए ले जा रहे थे। मगर इससे पहले ही पुलिस के हाथ लग गए।