मार्च महीने में खुदरा महंगाई दर 10 महीनें में सबसे कम
RNE, NETWORK .
आम आदमी को महंगाई से राहत मिली है। सरकार के प्रयासों से फायदा हुआ है। मार्च महीने में खुदरा महंगाई दर 10 महीनें में सबसे कम रही है। खाने पीने की चीजें सस्ती होने से खुदरा महंगाई दर में ये गिरावट दर्ज की गई है।
नेशनल स्टेटिकल आफिस की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश की खुदरा महंगाई दर मार्च में घटकर 4.85 फीसदी पर आ गई। इससे पहले फरवरी में खुदरा महंगाई दर 5.09 फीसदी थी। मार्च में खाद्य महंगाई दर 8.66 फीसदी से घटकर 8.52 फीसदी पर पहुंच गई है।
इसके अलावा सब्जी व दाल के दामों में भी गिरावट आई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार मार्च में शहरी महंगाई दर 4.78 फीसदी से घटकर 4.14 फीसदी रह गई। हालांकि इस दौरान ग्रामीण महंगाई में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।