लुटेरों से क़रीब 30 लाख़ रुपए कीमत की 12 बिटकॉइन मशीने और एक लैपटॉप बरामद
आरएनई,बीकानेर।
गार्ड को बंधक बनाकर बिटकॉइन की 12 मशीन व एक लैपटॉप की लूट के मामले में जोधपुर पुलिस ने बीकानेर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र के दो युवकों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने दोनो लुटेरों से क़रीब 30 लाख़ रुपए कीमत की बिटकॉइन मशीन और एक लैपटॉप बरामद किया। पुलिस ने बीकानेर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र के रामपुरा गली नंबर 20 निवासी लोकेश सिंह (32) वर्ष पुत्र शेर सिंह सांखला और मुक्ता प्रसाद सेक्टर-1 निवासी हनुमान पुत्र कानाराम सैनी को गिरफ्तार किया गया है।
मशीनों के बंद होने पर चला पता
जानकारी की अनुसार हेरिटेज कॉलोनी में एक घर किराए पर ले रखा था। जहां पर बिटकॉइन की 12 मशीनें लगाई गई थी। वहां सुरक्षा के लिए एक गार्ड भी लगाया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि 4 अप्रैल की सुबह 5:00 बजे कुछ लोग मकान में घुसे वहां मौजूद गार्ड को बंधक बनाकर बिटकॉइन की 12 मशीन व एक लैपटॉप लूटकर ले गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि मशीनों के बंद होने पर उन्हें चोरी का पता चला था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
आरोपी लोकेश निजी बैंक में कर्मचारी
पुलिस ने बताया कि लूट का आरोपी लोकेश निजी बैंक में कर्मचारी था। हनुमान सैनी मिठाई व्यवसाय के साथ रसगुल्ला की फैक्ट्री भी चलता है। पुलिस ने बताया कि जो बिटकॉइन की मशीन लूटी गई थी। वो बिटकॉइन के डाटा सेव करने में काम आती है। प्रत्येक मशीन की कीमत ढाई से तीन लाख रुपये है। शरद ने हेरिटेज कॉलोनी में 5-6 माह पहले ही मशीन लगाई थी।