इजरायल ने किया दावा : ईरान की तरफ से दागी गईं अधिकतर मिसाइलों को मार गिराया
RNE, NETWORK .
रूस और यूक्रेन का युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा दूसरी ओर पश्चिम एशिया में कुछ बड़ा होने की आशंका बीती रात सच साबित हो गई। ईरान ने इजरायल पर दर्जनों ड्रोन और मिसाइल से हमला कर दिया। हालांकि, इजरायली सैन्य अधिकारियों ने सिर्फ एक सैन्य ठिकाने को मामूली नुकसान पहुंचने का दावा किया है।
मीडिया रिपोर्ट में एक बच्ची के घायल होने की बात कही जा रही है। दूसरी तरफ, एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने इजरायल पर 185 ड्रोन के जरिये हमला किया।
इसके साथ ही तेहरान की ओर से 110 जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलें भी दागी गईं। क्रूज मिसाइल फायर करने की भी बात कही जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने इजरायल पर 185 ड्रोन से हमला किया। इसके अलावा 110 जमीन से जमीन पर मार करने वाली और 36 क्रूज मिसाइलें भी दागी गईं। इससे इजरायली क्षेत्र का आसमान पट गया। मीडिया में आए वीडियो को देखने पर ऐसा लग रहा है मानो आतिशबाजी चल रही हो।
रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर मिसाइलें और ड्रोन ईरान से ही छोडे गये ,जबकि कुछ मिसाइलें इराक और यमन से भी दागी गई हैं। ईरानी हमले की सूचना मिलते ही पश्चिमी देश इजरायल की रक्षा के लिए सामने आ गए। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया कि ईरान की तरफ से दागी गईं तकरीबन सभी मिसाइलों और ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया गया।