लखनऊ को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी
RNE,SPORTS DESK
मैच नम्बर 28 कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला गया। कोलकाता ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया और लखनऊ सुपर जाएंट्स, जो कि आज के मैच में मोहन बागान फुटबॉल क्लब की ड्रेस के कलर मैरून व ग्रीन ड्रेस में खेली, 39 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद कप्तान के एल राहुल के 39 रन, आयुष बडोनी के 29 व निकोलस पूरन के 45 रनों के कारण लखनऊ निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बना पाई । कोलकाता के गेंदबाज स्टार्क को 3 तथा नरेन,चक्रवर्ती, रसेल व वैभव अरोड़ा को 1-1 सफलता मिली।
साल्ट की शानदार पारी
कोलकाता की जवाबी बल्लेबाजी में लखनऊ की ओर से पहला ओवर डेब्यू मैच खेल रहे शमर जोसफ ने डाला जिसमें शमर ने 22 रन दिए । इसके बाद पॉवरप्ले में 2 विकेट गिरने के बाद साल्ट व कप्तान श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालते हुए 10 ओवर के बाद स्कोर 101-2 तक पहुंचा दिया ।
साल्ट-अय्यर की शतकीय साझेदारी
साल्ट ने शानदार पारी खेलते हुए नाबाद 89 रन बनाए व कप्तान श्रेयस अय्यर ने साथ निभाते हुए 38* रन बनाए। इन दोनों के बीच 120* रनों की साझेदारी हुई और बड़ी आसानी से 15.4 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए मैच 8 विकेट से जीत लिया ।
लखनऊ की ओर से गेंदबाज मोहसिन खान को 2 विकेट मिले। बाकी किसी बॉलर को सफलता नही मिली। प्लेयर ऑफ द मैच फिलिप साल्ट को चुना गया। लखनऊ सुपर जाएंट्स पॉइंट्स टेबल पर पांचवे स्थान पर व कोलकाता दूसरे स्थान पर आ गई है।
आज का दूसरा मैच MI VS CSK