Skip to main content

रॉयल चैलेंजर्स को 25 रनों से हराया

RNE,SPORTS DESK .

मैच नम्बर 30 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया । टॉस जीतकर बेंगलुरु ने पहले गेंदबाजी चुनी । हैदराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड(102) व अभिषेक शर्मा(34) के बीच 8.1 ओवर में 108 रनों की पार्टनरशिप हुई ।

ट्रेविस हेड ने आईपीएल इतिहास की चौथी सबसे तेज सेंचुरी 39 गेंदों में लगाई। क्रिस गेल के नाम सबसे तेज शतक है जो कि 30 गेंदों में लगाया गया । इसके बाद क्लासेन 67, मार्करम 32* व अब्दुल समद 37* की मदद से हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 287 रन 3 विकेट खोकर बनाया।इससे पहले का बड़ा स्कोर भी हैदराबाद के नाम ही है । इसी सीजन में हैदराबाद ने मुंबई के विरुद्ध 277 रन बनाए थे।
गौरतलब है कि आईपीएल इतिहास में कुल छः बार 250+ स्कोर बना है । जिसमे से 4 बार इसी सीजन में बना है। 2 बार इसी मैच में बना है।

बेंगलुरु के गेंदबाज फर्गुसन को 2 व टोप्ली को 1 सफलता मिली ।

बेंगलुरु का प्रयास भी काबिल ए तारीफ

जवाब में बेंगलुरु के ओपनर्स विराट कोहली (42) व कप्तान डु प्लेसिस (62) ने शानदार शुरुआत देते हुए 6.2 ओवर में 80 रन की साझेदारी की । इसके बाद दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन बनाए। मैच में कुल 549 रन बने। इस तरह हैदराबाद ने 25 रन से मैच जीता और पॉइंट्स टेबल में नम्बर 4 की पोजिशन पर है । जबकि बेंगलुरु अपने 7 मैचों में से केवल 1 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे नम्बर 10 की पोजीशन पर है।

हैदराबाद के गेंदबाज कप्तान पैट कमिन्स को 3, मार्कण्डेय को 2 व नटराजन को 1 सफलता मिली।
प्लेयर ऑफ द मैच ताबड़तोड़ शतक लगाने वाले सनराइजर्स के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को चुना गया।

मैच में हुई चोक्कों छक्कों की बारिश

T20 इतिहास की सबसे ज्यादा बॉउंड्री इस मैच में आई। 43 चोक्के व 38 छक्के इस मैच में लगे। यानी कुल 81 बाउंड्री लगी।

कल का मुकाबला
मैच नम्बर 31 कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइटराइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा जो कि पॉइंट्स टेबल के नम्बर 2 व नम्बर 1 की पोजीशन पर है।