रामनवमी : हाथी पर निकली रामजी की सवारी, शोभायात्रा में दिखा श्रद्धा का सैलाब
RNE, NAGAUR .
नागौर की सड़कों पर बुधवार को श्रद्धा का ऐसा सैलाब नजर आया कि लोग घंटों खड़े निहारते रहे। कभी केसरिया साफा बांधें लड़कियों के जत्थे तलवारों-लाठियों के करतब दिखाये तो कभी बड़े-बड़े घेर घुमाते नर्तकों ने गैरनृत्य का समां बांधा।
पंजाबी बैंड जहां जोश भरता नजर आया वहीं नासिक के बैंड की सुर लहरियां भक्ति के राग बिखेर रही थी। इन सबके बीच सजे-धजे हाथी पर भगवान राम की सवारी। चारों और उद्घोष-जयकारे। जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत।
यह दृश्य है नागौर में रामनवमी के मौके पर निकली शोभायात्रा का। खतरीपुरा स्कूल से रवाना होकर, विजय वल्लभ चौक, गांधी चौक होते हुए बख्तासागर पहुंचने के बाद महाआरती हुई। भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने गांघी चौक में पहुंच कर भगवा पताका लहराई।
इस दौरान भोजराज सारस्वत, पुखराज सांखला, राधेश्याम टोग्स, पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामनिवास, मूण्डवा नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष घनश्याम सदावत आदि साथ रहे। भारी पुलिस जाब्ते के साथ एसपी नारायण टोगस शोभायात्रा में साथ रहे।