Skip to main content

LOKSABHA ELECTIONS 2024 : कई दिग्गज चुनावी मैदान में, हॉट सीट बनी हुई हैं चूरू-नागौर

RNE, STATE BUREAU .

में चार घंटे के अंदर सुबह 11 बजे तक 22.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा श्रीगंगानगर में 27.70 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जबकि करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर सबसे कम 18.74 प्रतिशत वोट पड़े हैं। पहले चरण में राजस्थान की बीकानेर, गंगानगर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर सीटों पर वोटिंग जारी है।

कई दिग्गज चुनावी मैदान में

पहले चरण के चुनाव में कई दिग्गज चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और भूपेंद्र यादव भी शामिल हैं। अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर लोकसभा सीट लगातार चौथी बार चुनावी मैदान में हैं।

वहीं, भूपेंद्र यादव अलवर सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा इस चरण में सीकर, चुरू और नागौर की सीट पर सबकी नजरें रहेंगी। कांग्रेस की ओर से इस बार सीकर सीट गठबंधन के सहयोगी माकपा के लिए छोड़ी गई है।

सीकर सीट पर सबकी नजर

माकपा ने पूर्व विधायक अमराराम मैदान को सीकर से चुनावी मैदान में उतारा है। यहां से बीजेपी ने मौजूदा सांसद सुमेधानंद सरस्वती पर फिर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है। सीकर में जब विधानसभा चुनाव हुए थे तो कांग्रेस का दबदबा देखने को मिला था।

यहां की 8 विधानसभा सीटों में से पांच पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी, वहीं तीन सीट बीजेपी के पाले में गई थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी सीकर से ही आते हैं. अमराराम दांतारामगढ़ का राजनीतिक अनुभव रहा है. वह धोद से विधायक रह चुके हैं. इसलिए इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर की उम्मीद है।

हॉट सीट बनी हुई हैं चूरू-नागौर

वहीं चूरू लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने राहुल कस्वां को टिकट दिया है राहुल कस्वां इस सीट पर बीजेपी से मौजूदा सांसद हैं। वहीं बीजेपी ने इस बार राहुल कस्वां को चुनाव में टिकट देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद बीजेपी से बगावत करते हुए राहुल कस्वां ने कांग्रेस का दामन थाम लिया।

वहीं राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट भी हॉट बनी हुई है। यहां से जाट समाज के दो दिग्गज नेता आमने-सामने हैं। कांग्रेस के साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने इस बार गठबंधन किया है।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल इस सीट पर चुनावी मैदान में हैं। वहीं बीजेपी ने ज्योति मिर्धा को यहां से टिकट दिया है. पिछला चुनाव ज्योति कांग्रेस के टिकट पर लड़ी थीं और हार गई थीं।