Skip to main content

Nagaur Loksabha Election : ज्योति मिर्धा-हनुमान बेनीवाल समर्थकों के बीच मारपीट का मामला गरमाया

  • हनुमान बेनीवाल ने पड़ाव डाला: तेजपाल मिर्धा का फट गया था सिर, रिछपाल मिर्धा पुलिस को धकेलते नजर आये

आरएनई, नागौर। 

नागौर की चुनावी जंग में अब बयानों से आगे बढ़कर हिंसक होती जा रही है। वोटिंग के दौरान कुचेरा में हुई मारपीट में पालिकाध्यक्ष तेजपाल मिर्धा का सिर फटने उनके साथ मारपीट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसके साथ ही एक वीडियो में पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा पुलिस को धकियाकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।

वोटिंग खत्म होने के साथ हनुमान बेनीवाल इस आग में कूद पड़े हैं। समर्थकों के साथ कुचेरा में डेरा डाल दिया है। आरोप है कि सरकार की शह पर ज्योति समर्थकों ने खुलकर हिंसा की। रिछपाल मिर्धा ने पुलिस के साथ बदसलूकी की। इन सभी को गिरफ्तार करना चाहिए।

नागौर के कुचेरा में ज्योति मिर्धा और हनुमान बेनीवाल के समर्थकों में वोटिंग के दौरान लड़ाई हो गई। इस लड़ाई में पालिकाध्यक्ष तेजपाल मिर्धा के सिर पर भी चोट आई।
इसके बाद रिछपाल मिर्धा मौके पर पहुंचे। वे पुलिस को खदेड़ते और भीड़ के साथ आगे बढ़ते एक वीडियो में नजर आ रहे हैं।

एकबारगी समझौता होने और मामला शांत करने की बात सामने आई लेकिन वोटिंग खत्म हेते ही हनुमान बेनीवाल ने समर्थकों को कुचेरा थाने पहुंचने का आह्वान कर दिया। अब वे थाने के आगे पड़ाव डाले हैं और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।