Skip to main content

नेत्रदान महादान : किशनी देवी के नेत्रदान से दो लोगों को मिलेगी रोशनी

आरएनई,बीकानेर।  

तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर द्वारा नेत्रदान के प्रति प्रयासरत रहती है। ताकि किन्हीं दो अंधेरे जीवन में रोशनी ला सकें। आज रविवार को तेयुप गंगाशहर द्वारा गंगाशहर निवासी स्व श्रीमान टीकमचंद जी बैद की धर्मपत्नी श्रीमती किशनीदेवी के परिजनों ने तेयुप गंगाशहर के सहयोग से मरणोपरांत नेत्रदान किया गया।

मंत्री भरत गोलछा ने बताया कि गंगाशहर परिषद की प्रेरणा से उनके पुत्र उत्तम बैद ने नेत्रदान के लिए स्वीकृति प्रदान की। तेयुप गंगाशहर के नेत्रदान प्रभारी विजेंद्र छाजेड ने रतन नेत्र ज्योति संस्थान द्वारा सरदार पटेल नेत्र कोष, बीकानेर से संपर्क कर इस कार्य में अहम योगदान दिया।

रतन नेत्र ज्योति संस्थान की ओर से बाबूलाल जी महात्मा, अशोक जी बोथरा, अरिहंत जी डागा व उनकी टीम द्वारा दिवंगत के दोनों कार्निया लिए गए। इस अवसर पर तेयुप गंगाशहर के मंत्री भरत गोलछा, जयंत मरोटी, अभातेयुप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पीयूष लूणीया, अभातेयुप सदस्य विजेंद्र छाजेड, सभा के सदस्य मनोहर लाल दुगड़, अनिल बैद सहयोगी के रुप में उपस्थित रहे। और इस नेत्रदान के आयाम के अंतर्गत तेयुप गंगाशहर निरंतर इस नेक कार्य को करने में अग्रसर रहती आई है।
नेत्रदान व देहदान के लिए तेयुप गंगाशहर टीम से सम्पर्क कर सकते है।