Skip to main content

खाजूवाला थाना क्षेत्र में लंबे समय से मिल रही थी सूचना

आरएनई,बीकानेर।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथकढ़ शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथकढ़ शराब बरामद की है। पुलिस की भनक पड़ते ही दो आरोपी फरार हो गए जबकि एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। खाजूवाला थानाधिकारी रामप्रताप वर्मा ने बताया कि मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि खाजूवाला थाना क्षेत्र के 5KLD में भारी मात्रा में अवैध हथकढ़ शराब तैयार की जा रही है। सूचना पर एएसआई जेठाराम, कांस्टेबल संदीप व महावीर मौके पर पहुंचे ओर मौके पर जाकर देखा तो आरोपी द्वारा अपने खेत में भारी मात्रा में हथकढ़ शराब तैयार की जा रही थी। पुलिस ने मौके से 105 लीटर हथकढ़ शराब व 250 लीटर कच्ची शराब लाहन के साथ शराब तैयार करने का पूरा सामान जप्त कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए 5KLD के रहने वाले 47 वर्षीय अमर सिंह रायसिख को गिरफ्तार किया हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है।लंबे समय से मिल रही थी सूचना

थाना अधिकारी ने बताया कि खाजूवाला थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में हथकढ़ शराब के कारोबार की काफी समय से शिकायते मिल रही थी। मुखबिर से सूचना मिली थी कि कई दूरदराज़ के गांवो में अवैध हथकढ़ शराब निकाल कर बेची जा रही है । थानाधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है, जिससे क्षेत्र में हथकढ़ शराब का व्यापार करने वालों की कुंडली तैयार कर आगे और भी कार्यवाही की जाएगी।