शिक्षा विभाग में लागू होगी वन एंट्रेंस टेस्ट पॉलिसी
आरएनई,स्टेट ब्यूरो।
सूबे के शिक्षा विभाग में जल्द वन एंट्रेंस टेस्ट पॉलिसी लागू होगी, जिसके तहत अलग-अलग ग्रेड और सब्जेक्ट में टीचर्स की भर्ती की जाएगी। अब राजस्थान में शिक्षक बनने के लिए अलग-अलग एग्जाम देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शिक्षा विभाग एक एंट्रेंस टेस्ट पॉलिसी तैयार कर रहा है। ये जानकारी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जोधपुर में स्कूल शिक्षा परिवार के कार्यक्रम के दौरान दी है।
मंत्री दिलावर ने बताया कि बी. एड कोर्स को लेकर भी सरकार परिवर्तन का मन बना रही है। उन्होंने बताया कि अभी बड़ी तादाद में छात्र बी. एड करते हैं, लेकिन खर्चा करने के बाद भी बेरोजगार रहते हैं। सरकार चाहती है कि सभी श्रेणी के रिक्त पदों की गणना कर एक परीक्षा आयोजित की जाए और मेरिट के आधार पर श्रेणीवार चयन किया जाए, जिसके बाद बी. एड करवाया जाए और बी. एड पास करने के बाद तत्काल नियुक्ति पत्र दिया जाए।
सभी स्कूलों का एक होगा गणवेश
दिलावर ने कहा कि सरकार गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूलों की यूनिफॉर्म एक जैसी करने की भी तैयारी कर रही है। इसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की यूनिफॉर्म, जूता, टाई आदि के नाम पर अभिभावका को एक ही दुकान से खरीदने के लिए विवश किया जाता है, जिससे मनमाने दाम वसूले जाते हैं। सरकार अब विचार कर रही है कि सभी स्कूलों के यूनिफॉर्म में एकरूपता लाई जाए, जिससे अमीर गरीब का भेद मिटे और अभिभावक किसी भी दुकान से गणवेश खरीद सकें।