Skip to main content

Lok Sabha Election 2024: BJP की पहली जीत, सूरत में मुकेश दलाल निर्विरोध, 08 उम्मीदवारों ने पर्चे वापस लिए

बड़ी खबर : लोकसभा चुनाव में बीजेपी का खाता खुला, एक सीट निर्विरोध

कांग्रेस नेता नीलेश कुंभाणी का पर्चा रद्द हाेने पर बदले समीकरण

सभी आठ निर्दलीय और छोटे दलों के प्रत्याशियों ने वापस लिया नाम

RNE Network.

लोकसभा चुनावों में बीजेपी को पहली जीत मिली है। सूरत से बीजेपी के कैंडिडेट मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। नामांकन पत्र वापसी के अंतिम दिन सभी आठ उम्मीदवारों ने अपने पर्चे वापस ले लिए। हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद बीएसपी कैंडिडेट प्यारेलाल भारती ने भी अपना नामांकन वापस लिया।

लोकसभा चुनावों के बीच गुजरात में बीजेपी ने पहली जीत दर्ज की है। सूरत में पार्टी के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। नामांकन पत्र वापसी के अंतिम दिन सभी आठ उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। इसके बाद बीजेपी के कैंडिडेट मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए। चुनाव आयोग की तरफ इसका ऐलान किया जाएगा।

सूरत में एक दिन पहले कांग्रेस कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी का पर्चा रद्द होने पर समीकरण बदल गए थे। बीएसपी के कैंडिडेट प्यारे लाल भारती से सबसे आखिरी में पर्चा वापस लिया। मुकेश दलाल को बीजेपी के प्रदेश प्रमुख सीआर पाटिल का करीबी और विश्वस्त माना जाता है। सूरत के इतिहास में निर्विरोध निर्वाचित होने वाले दलाल पहले सांसद बने हैं।