Skip to main content

ईश्वरप्पा ने बेटे को हावेरी सीट से टिकट न मिलने पर शिवमोगा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

कर्नाटक भाजपा के बागी नेता के एस ईश्वरप्पा को भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। वे कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और मंत्री सहित कई पदों पर रहे हैं।

ईश्वरप्पा ने बेटे को हावेरी सीट से टिकट न दिए जाने पर नाराज होकर शिवमोगा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए नामांकन कर दिया है। उन्होंने भाजपा नेता व पूर्व सीएम येदियुरप्पा के खिलाफ भी नाराजगी जाहिर की।

वह लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में येदियुरप्पा के बेटे बी वाई राघवेंद्र के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। बताया जाता है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उनको नामांकन वापसी के लिए कहा था, पर वे नहीं माने।