Skip to main content

राम दरबार में 30 देशों के NRI, ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत रामनामी अंगवस्त्र देकर किया

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

अयोध्या धाम में श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान श्रीरामलला का दर्शन करने सोमवार को 30 देशों के 90 श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत रामनामी अंगवस्त्र देकर किया। सभी के माथे पर चंदन का तिलक लगाया गया।

अयोध्या धाम पहुंचने वालों में प्रमुख रूप से भूटान के राजदूत वेत्सोप नामग्याल, ताइवान की प्रतिनिधि त्साई जेन चुन और निर्वासित तिब्बत संसद के स्पीकर खेंपो सोनम शामिल थे।

देश के अलग अलग हिस्सों से भी रामभक्तों का अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए आने का सिलसिला जारी है। अलग अलग स्थानों से चलने वाली रेलगाड़ियों व फ्लाइट में पहले से ही कई दिनों की बुकिंग चल रही है।