KOTA NEWS : 20 फीट ऊंची लपटें, लंबे-चौड़े एरिया में सुलगी झाड़ियां
RNE, NETWORK .
एक कब्रिस्तान में आग लग गई और 15 से 20 फीट ऊंची लपटें उठने लगी। फायरब्रिगेड गाड़ियों की कतार लग और तेज रफ्तार से पानी डालने के बाद लपटें तो कम हुई है लेकिन अब भी आग सुलगी हुई।
घटना कोटा शहर की है। यहां के श्रीनाथपुराम कब्रिस्तान में मंगलवार दोपहर को आग लग गई। तेज लपटों के बाद आस-पास की बिल्डिंगों तक धुआं पहुंचा तो घटना की जानकारी मिली।
मौके पर फायरब्रिगेड पहुंची और आग को बुझाने के प्रयास में जुट गई। बताया जाता है कि दोपहर को लगी आग बुझाने में तीन घंटे से ज्यादा समय से मशक्कत चल रही है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।